उत्तराखंड
एनएसयूआई ने सीडीएस जरनल बिपिन रावत के निधन पर विधानसभा घेराव किया स्थगित

देहरादून।
देश में एक अप्रिय और दिल को झकझोर देने वाली दुर्घटना हुई है। तमिलनाडु में विमान दुर्घटना में भारतीय सेना के सर्वोच्च अधिकारी सीडीएस जरनल बिपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी व अन्य सैनिकों के इस दुर्घटना में शहीद होने से काफी दुख है। इस दुख की घड़ी में एनएसयूआई शहीद परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करती है।
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि इस दुर्घटना के चलते एनएसयूआई कल 9 दिसंबर को देहरादून में होने वाले विधानसभा सत्र के प्रस्तावित घेराव को स्थगित किया है। साथ ही देश के वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करता है। मोहन भंडारी ने कहा कि हेलीकॉप्टर हादसे में मृतक सेना के अफसरों को वह नमन करते हैं।