नदियों के किनारे अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा अभियान

नदियों के किनारे अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा अभियान
देहरादून।
रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में हुए हादसे के बाद पूरे गढ़वाल मंडल में एक बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलने जा रहा है। गौरीकुंड में हुए हादसे में यह स्पष्ट हो गया है कि नदियों के किनारे दुकाने बनाकर अतिक्रमण कर पानी का रास्ता रोका जा रहा है। जिससे यह बड़ा हादसा घटित हुआ। कमिश्नर गढ़वाल और सचिव आपदा गौरीकुंड का प्रभावित इलाके का दौरा कर लौट आए हैं। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हादसे की बड़ी वजह है। इसके अलावा रेस्क्यू काम में मौसम बाधा बन रहा है। आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया है की टिहरी और हरिद्वार जिले के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि नदियों का बहाव कम होने पर सर्च अभियान में तेजी लाई जाए साथ ही साथ सभी सात जिलों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर नदियों अथवा खतरनाक स्थानों पर हुए अतिक्रमण को हटवाया जाए।आयुक्त का साफ कहना है की जीवन से बढ़कर कुछ नही है लापरवाही किसी भी कीमत पर स्वीकार नही होगी।