उत्तराखंड
कोरोना के नए वैरिएंट पर जांच में तेजी, सीएम आवास और भाजपा दफ्तर में हुई सेंपलिंग

देहरादून:
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर जांच का दायरा बड़ा दिया गया है। उत्तराखंड में आने वाले लोगों की बार्डर व एयरपोर्ट पर एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी की चार दिसंबर को परेड ग्राउंड में प्रस्तावित रैली को देखते हुए सीएम आवास, भाजपा कार्यालय, पुलिस लाइन आदि जगह सैंपलिंग की जा रही है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को विभिन जगह 467 व्यक्तियों की आरटीपीसीआर जांच व 413 की एंटीजन जांच की गई।जानकारी के मुताबिक जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 70 और आशारोड़ी चेकपोस्ट पर 216 व्यक्तियों की आरटीपीसीआर जांच की गई। वहीं मुख्यमंत्री हाउस में जिन 73 व्यक्तियों की एंटीजन जांच हुई है, उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दूसरी तरफ भाजपा कार्यालय में आरटीपीसीआर जांच के लिए 42 सैैंपल लिए गए हैैं।