ना नए राशन कार्ड बन रहे और ना ही नाम जोड़े जा रहे, ब्रह्मपुरी वार्ड के पार्षद करेंगे मंत्री से शिकायत

देहरादून।
ब्रह्मपुरी वार्ड से भाजपा पार्षद सतीश कश्यप ने जिला पूर्ति अधिकारी आफिस पहुँचकर नए राशन कार्ड ना बनाये जाने को लेकर नाराजगी जताई। मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी ना होने पर
पूर्ति निरीक्षक विभूति जुयाल से मुलाकात की और कड़ी नाराजगी जाहिर की। पार्षद ने कहा कि लगातार प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेत्रत्व में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जनहित के कार्य कर रही है, लेकिन कुछ विभाग जो कि सीधा सीधा जनता से जुड़े हुए हैं। वह सरकार की छवि धूमिल करने में लग हुए है।
पार्षद ने कहा कि राशन कार्ड का मामला सीधा जनता के हितों से जुड़ा हुआ है। लेकिन जनता इस आफिस के धक्के खाने को मजबूर है। ना राशन कार्ड बनाये जा रहे है और ना ही इनके द्वारा राशन कार्ड से कटे हुए नाम कार्डों में जोड़े जा रहे है। रोज काफी लोग इस कार्यलय में आकर परेशान हो रहे हैं। साथ ही पूर्व में धर्मपुर विधायक विनोद चमोली के माध्यम से ब्रह्मपुरी क्षेत्र में नई राशन की दुकान खोलने के लिए भी निर्देशित किया गया था। उस पर बीबी कार्यवाही की जाए। लेकिन अब तक कोई भी कार्रवाई को आगे नहीं बढ़ाया गया और ना ही राशन की दुकान खोलने को लेकर कोई कार्यवाही की गई है। जनता से जुड़े हुए इस कार्यालय में इस तरह की समस्या होना अपने आप में सवाल खड़े करता है। पार्षद सतीश कश्यप ने कहा कि वह जल्द ही इस मामले को लेकर विभागीय मंत्री बंशीधर भगत से मुलाकात कर इसकी शिकायत करेंगे।