उत्तराखंड
बड़ी खबर: कांग्रेस भवन में प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शाह के साथ मारपीट

बड़ी खबर: कांग्रेस भवन में प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शाह के साथ मारपीट
देहरादून।
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह की कांग्रेस भवन में कुछ युवकों ने पिटाई कर दी। राजेंद्र शाह के साथ मारपीट अब से थोड़ी देर पहले कांग्रेस भवन में हुई है। मारपीट का कारण सोशल मीडिया में एक पोस्ट बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक राजेंद्र शाह द्वारा किसी बात को लेकर युवक भड़क गए और राजेंद्र शाह को पीट दिया। बताते चले इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव के बीच खींचतान चल रही है। ऐसे में राजेंद्र शाह सोशल मीडिया में हरीश रावत और अन्य कांग्रेसी नेताओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जो कि प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के खिलाफ सोशल मीडिया में लिख रहे थे। ऐसे में पूरा मामला मारपीट को लेकर जोड़ा जा रहा है।