रेडक्रास सोसाइटी ने गर्ल्स इंटर कॉलेज में वितरित की हाइजीन किट

रेडक्रास सोसाइटी ने गर्ल्स इंटर कॉलेज में वितरित की हाइजीन किट
उत्तरकाशी-
रेडक्रास सोसाइटी की ओर से वोमेन हाईजीन प्रोग्राम के तहत गर्ल्स इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में कार्यक्रम किया गया। प्रोएक्टिव मेंबर प्रज्ञा जोशी द्वारा वोमेन हाइजीन पर गर्ल्स को कई चीजें समझाई। इसके बाद प्रज्ञा जोशी द्वारा हाइजीन किट देने के साथ साथ जरूरत मंद बच्चो को स्वेटर तथा कम्बल वितरित किए गए। प्रधानाचार्य मैडम सीमा दत्ता, मैडम तथा मिसेस मयूर दीक्षित ने रेडक्रॉस के कार्यों की प्रशंसा की। मौजूद बच्चो को ओमिक्रोम के बारे में सचेत रहकर बार बार हाथ धुलने की अपील की। कार्यक्रम में साबुन, मास्क भी वितरित किये गए। कार्यक्रम मे चैयरमैन माधव प्रसाद जोशी, वाईस चैयरमेन अशोक सेमवाल, सचिव सुशील डिमरी, मैनेजिंग कमेटी के संतोष सकलानी प्रियंका, नरेश, आदेश नौटियाल नवीन रावत आदि शामिल रहे।