उत्तराखंड
रायपुर से कांग्रेस उम्मीदवार हीरा सिंह बिष्ट ने किया नामांकन

देहरादून।
रायपुर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार हीरा सिंह बिष्ट ने आज नामांकन किया। इससे पहले हीरा सिंह बिष्ट ने शहीद स्मारक जाकर शहीदों को नमन किया। इस दौरान हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि उन्होंने रायपुर विधानसभा में काफी काम किए। आईटी पार्क बनाया। रायपुर स्टेडियम के लिए जमीन दिलाई। रायपुर में नवोदय विद्यालय बनाया। साथ ही कहा कि डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष रहते हुए संघर्ष किया। वे जनता के साथ है। जनता के लिए हमेशा काम करते रहेंगे।