तो अब शहर की सड़कों की सफाई स्वीपिंग मशीन से होगी

तो अब शहर की सड़कों की सफाई स्वीपिंग मशीन से होगी
देहरादून।
देहरादून शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के क्रम में स्वीपिंग मशीनें का इस्तेमाल किया जाएगा। शहर के लिए नगर निगम उक्त दो मशीन खरीदने जा रहा है। मुख्य सड़कों और डिवाईडरों के किनारे जमी धूल को इस मशीन से साफ किया जाएगा।
नगर निगम की बोर्ड बैठक में दो स्वीपिंग मशीन खरीदने का फैसला लिया था। जिसके बाद दो मशीनों की खरीद के लिए निगम ने टेंडर कर दिए हैं। इस मशीन का इस्तेमाल राजपुर रोड, ईसी रोड, सुभाष रोड, चकराता रोड आदि जगह किया जाएगा। नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि मशीन के जरिए सड़कों और डिवाईडर के किनारे में जमीन धूल, मिट्टी आदि को साफ किया जाएगा। वहीं सड़कों में पड़ा कूड़ा भी मशीन के जरिए उठ सकेगा। इससे सड़कें साफ सूथरी दिख पाएंगी। बड़े शहरों में स्वीपिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। देहरादून शहर में अभी इस तरह की मशीन नहीं हैं। मशीनों की खरीद के लिए टेंडर कर दिए गए हैं।