उत्तराखंड

मसूरी रोड पर गाड़ी का एक्सीडेंट, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

मसूरी रोड पर गाड़ी का एक्सीडेंट, एक युवक की मौत, दूसरा घायल
देहरादून।
मसूरी रोड झड़ीपानी से कोल्हूखेत के बीच गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ। एक युवक खाई में पेड़ से लटकर घायल हो गया। जबकि दूसरे युवक की खाई में गिरने से मौत हो गई।
कन्ट्रोल रुम द्वारा सूचना दी गयी कि झडीपानी से कोल्हूखेत के बीच में एक वाहन मो0सा0 संख्या UK07 AS 0854 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है उक्त सूचना पर तत्काल उ0नि0 विनय शर्मा मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे तो ग्लोगी पावर हाउस के पास एक वाहन मो0सा0 संख्या UK07 AS 0854 दुर्घटनाग्रस्त हो रखी थी जिसमें कि 02 व्यक्ति 01- सूरज पुत्र राजेश प्रसाद नि0- पटेलनगर देहरादून मूल पता सीतामढी विहार उम्र 20 वर्ष, 02- सुमित टम्टा पुत्र स्व0 हरीश लाल (वाहन चालक) नि0- ग्राम ईड़ा बधाणी कर्णप्रयाग चमोली उम्र 22 वर्ष सवार थे जो कि देहरादून से मसूरी की तरफ आ रहे थे ग्लोगी पावर हाउस के पास वाहन के अनियन्त्रित होने के कारण सूरज उपरोक्त वाहन से छिटकर नीछे खाई में एक पेड़ से अटक गया, तथा सुमित टम्टा उपरोक्त गहरी खाई में जा गिरा जिसकी की मौके पर ही मौत हो गयी थी जबकि घायल को मसूरी पुलिस, फायर बिग्रेड की टीम द्वारा रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया । जबकि मृतक को गहरी खाई से मसूरी पुलिस, एसडीआरएफ, फायर बिग्रेड की संयुक्त टीम द्वारा खाई से निकाला गया । मृतक के परिजनों को सूचना कर दी गयी है पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता मृतक
सुमित टम्टा पुत्र स्व0 हरीश लाल (वाहन चालक) नि0- ग्राम ईड़ा बधाणी कर्णप्रयाग चमोली उम्र 22 वर्ष
नाम पता घायल
सूरज पुत्र राजेश प्रसाद नि0- पटेलनगर देहरादून मूल पता सीतामढी विहार उम्र 20 वर्ष,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button