देश-दुनिया

KONE Elevator India ने उत्तर प्रदेश में अपनी मौजूदगी सुदृढ़ की, आगरा में नए कार्यालय का किया उद्घाटन

आगरा । लिफ्ट, एस्केलेटर और आधुनिक भवन समाधानों की अग्रणी कंपनी KONE Elevator India ने उत्तर प्रदेश में अपनी मौजूदगी को और सुदृढ़ करते हुए आगरा में नया कार्यालय शुरू किया है। यह कदम कंपनी की वैश्विक राइज़ (RISE) रणनीति के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य भविष्य के शहरों को अधिक स्मार्ट, सुरक्षित और टिकाऊ बनाना है।
नए कार्यालय का शुभारंभ KONE India एवं South Asia के प्रबंध निदेशक अमित गोसाईं ने किया।
यह नया कार्यालय KONE को आगरा, मथुरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, झांसी, ललितपुर और बरेली सहित आस-पास के क्षेत्रों में ग्राहकों को और बेहतर सेवाएँ प्रदान करने में सक्षम बनाएगा। इस केंद्र से बिक्री, इंस्टॉलेशन, सर्विस और आधुनिकीकरण जैसी सभी सेवाएँ और अधिक दक्षता तथा गति के साथ प्रदान की जा सकेंगी।


इसके अलावा, यह कार्यालय एक अनुभव एवं डिस्प्ले सेंटर के रूप में भी कार्य करेगा, जहाँ आगंतुक KONE के नवीनतम एलिवेटर डिज़ाइनों, उन्नत तकनीकों और ऊर्जा-कुशल नवाचारों को करीब से अनुभव कर सकेंगे।
KONE ने पहले ही क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित परियोजनाओं के साथ कार्य किया है, जिनमें शेखर रिज़ॉर्ट, एसएन मेडिकल कॉलेज, कोर्टयार्ड बाय मैरियट, कॉसमॉस मॉल, ललितपुर पावर प्लांट, रानी लक्ष्मीबाई सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी और होटल अमर शामिल हैं। नए कार्यालय के माध्यम से कंपनी उत्तर प्रदेश के बिल्डरों, वाणिज्यिक परिसरों, अस्पतालों, आवासीय परियोजनाओं और सरकारी संगठनों के साथ अपनी साझेदारी को और विस्तार देने की योजना बना रही है।
अमित गोसाईं, प्रबंध निदेशक – KONE India एवं South Asia ने कहा, “आगरा जैसे ऐतिहासिक और तेजी से विकसित हो रहे शहर में अपनी उपस्थिति बढ़ाकर हमें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। यह नया कार्यालय हमारे राइज़ मिशन का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य KONE को ‘काम करने और सहयोग करने के लिए सबसे आसान कंपनी’ बनाना है। इस नए कार्यालय की बदौलत हम अपने ग्राहकों के और करीब रहकर उन्हें तेज़, बेहतर और अधिक विश्वसनीय सेवा प्रदान कर सकेंगे, साथ ही उन्हें वही उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध कराएंगे, जिनके लिए KONE विश्वभर में प्रसिद्ध है।
KONE Elevator India देशभर में अपने कार्यालयों और सेवा केंद्रों के सशक्त नेटवर्क के माध्यम से नवाचार, सततता और ग्राहक संतुष्टि पर निरंतर ध्यान केंद्रित कर रही है – ताकि भविष्य के शहरों के लिए आज ही अत्याधुनिक और टिकाऊ समाधान विकसित किए जा सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button