MDDA के फर्जी अधिकारी बनकर पैसे ठगने वाले 2 शातिर गिरफ्तार

MDDA के फर्जी अधिकारी बनकर पैसे ठगने वाले 02 शातिर गिरफ्तार
देहरादून। एमडीडीए के फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले दो शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला तरला आमवाला में आवासीय फ्लैट से जुड़ा है।
अभिषेक पुत्र हरपाल सिह निवासी 154 ऋषिनगर अधोईवाला थाना रायपुर देहरादून ने थाने पर आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया था। कहा कि मेरे निर्माणाधीन मकान आमवाला तरला मे बन रहा है। बीते 31-12-2021 को 02 व्यक्ति मेरे मकान पर आये और खुद का नाम रवि रंजन व सुधाशु पाण्डे वताते हुये खुद को MDDA का अधिकारी बताया। फिर मुझसे 80,000 की मांग करने लगे। उनके द्वारा मुझे डरा धमका कर मेरे से 50,000 रूपये लेकर गये। मेरे द्वारा जानकारी करने पर पता चला कि M.D.D.A मे कोई भी इस नाम का व्यक्ति नही है। इस मामले में थाना रयापुर पर लिखित तहरीर दी। पुलिस की टीम गठित की। जांच पड़ताल के बाद दोनो फर्जी एमडीडीए अधिकारी अभियुक्त गणो को नेशविला रोड से गिरफ्तार किया गया।