सेंट्रियो माल, होटल मैरियट, होटल हयात व मालसी फूड कोर्ट पर भारी जुर्माना

देहरादून – कूड़ा प्रबंधन को ठेंगा दिखाने पर नगर निगम ने होटल, मॉल व अन्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। गीले व सूखे कूड़े का उचित निस्तारण नहीं किए जाने पर नगर निगम ने सेंट्रियो माल, होटल मैरियट, होटल हयात व मालसी फूड कोर्ट पर भारी जुर्माना लगाया है। सेंट्रियो माल में कूड़ा प्रबंधन का कतई पालन नहीं करने पर सर्वाधिक एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया और प्रतिष्ठानों को कूड़ा प्रबंधन के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।
शहर में बल्क कूड़ा उत्पादकों की ओर से सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग निस्तारित नहीं किया जा रहा है। इसे लेकर मंगलवार को नगर आयुक्त मनुज गोयल स्वंय निरीक्षण पर गए। उन्होंने हाथीबड़कला स्थित सेंट्रियों माल में पैदा होने वाले कूड़े और निस्तारण की व्यवस्था को जांचा। यहां पाया कि सेंट्रियों माल में गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग नहीं किया जा रहा था। साथ ही यहां पर निर्धारित मानकों के तहत कंपोस्टिंग यूनिट भी नहीं पाई गई। जिस पर नगर आयुक्त ने सेट्रियों मॉल का चालान कर व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए। इसके बाद नगर आयुक्त ने होटल मैरियट में पहुंचकर सूखे एवं गीले कूड़े के प्रबंधन का जायजा लिया। यहां भी सूखे और गीले कूड़े को एक साथ एकत्रित किया गया था। वहीं कूड़ा प्रबंधन के लिए कंपोस्टिंग यूनिट प्रयोग में नहीं थी। ऐसे में नगर आयुक्त ने होटल का चालान कर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।इसके बाद नगर आयुक्त होटल हयात सेंट्रिक और मालसी फूड कोर्ट में गए। यहां पर अव्यवस्थाएं पाए जाने पर यहां भी जुर्माना लगाया।
किस पर कितना जुर्माना
सेट्रियों मॉल-एक लाख रुपये
होटल मैरियट- 25 हजार रुपये
होटल हयात सेंट्रिक- 10 हजार रुपये
मालसी फूड कोर्ट-10 हजार रुपये