उत्तराखंड
पुलिस कर्मियों के परिजनों ने फिर किया प्रदर्शन, कर रहे हैं 4600 रुपए ग्रेड पे देने की मांग

पुलिस कर्मियों के परिजनों ने फिर किया प्रदर्शन, कर रहे हैं 4600 रुपए ग्रेड पे देने की मांग
देहरादून।
उत्तराखंड पुलिस में 4600 रुपए ग्रेड पे दिए जाने की मांग को लेकर पुलिस कर्मियों के परिजनों का आंदोलन जारी है। इसी क्रम में परिजनों ने मंगलवार को सचिवालय कूच किया।जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने बेरिकेडिंग लगाकर परिजनों को रोक दिया। बताते चले ग्रेड पे को लेकर आदेश न जारी होने से पुलिस कर्मियों के परिजनों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बीते सोमवार को प्रदर्शन के बाद पुलिस कर्मियों के परिजनों की सांकेतिक गिरफ्तारी भी हुई थी। हलांकि आज किसी भी पुलिस कर्मी ने परिजनों को अरेस्ट करने अथवा बल प्रयोग करने जैसा कदम नहीं उठाया।