
चमोली : शहरी विकास निदेशालय उत्तराखंड के निर्देशानुसार महिला स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ पालिका परिषद गौचर की बैठक में हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता अभियान को लेकर बैठक आयोजित हुई।
पालिकाध्यक्ष संदीप नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में नगर क्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्डों में 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता अभियान को तीन चरणों में चलाऐ जाने पर निर्णय लेते हुऐ सार्वजनिक शौचालय स्थानों, पार्किंग स्थलों, कचरा निर्मित स्थल पर वृहद सफाई अभियान चला कर रंगोली, सजावट के साथ पौधारोपण कार्य किया जायेगा।
इस अभियान के प्रथम चरण में शुक्रवार को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने स्व निर्मित राखी बनाकर आठवीं वाहिनी आईटीबीपी गौचर के वीर सैनिकों की कलाई पर राखी पहनाकर रक्षाबंधन पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
पालिकाध्यक्ष संदीप नेगी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अधिशासी अधिकारी हेमन्त चौहान, रोशन पुंडीर कर संग्रहकर्ता, लक्ष्मण सिंह भंडारी, भरत सिंह चौहान एवं नगर पालिका परिषद गौचर द्वारा गठित महिला स्वयं सहायता समूहों के अध्यक्ष एवं सदस्य मौजूद रहे।