एकता विहार में झुग्गियां तोड़ने पर नगर निगम की टीम पर पथराव पथराव, होमगार्ड चोटिल

एकता विहार में अतिक्रमण हटाने पर निगम की टीम पर पथराव
देहरादून। सहस्त्रधारा रोड एकता विहार पर नगर निगम की जमीन पर बनी झुग्गियों को हटाने गई नगर निगम की टीम पर अतिक्रमण करने वालों ने पथराव कर दिया। जिससे अतिक्रमण हटाओ दस्ते में शामिल एक होमगार्ड को गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सख्ती दिखाकर अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा।
सहस्रधारा रोड स्थित एकता विहार में नगर निगम की जमीन पर कब्जाकर कई झुग्गियां बन गई थी। जिन्हें बीते शनिवार को निगम की टीम ने तोड़ दिया था। रविवार को यहां 20 से ज्यादा झुग्गियां फिर से बन गई। फिर से अतिक्रमण मिलने की सूचना पर सोमवार को नगर निगम की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुची। अवैध निर्माण तोड़ने के दौरान निगम की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया गया। निगम के भूमि कर अधीक्षक राहुल कैंथोला के मुताबिक अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए पथराव से निगम में तैनात होमगार्ड अजय नेगी के सिर पर काफी चोट आई है। ऐसे में अजय नेगी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। निगम ने रायपुर थाने में पथराव करने वालों के खिलाफ तहरीर दी है।