स्वर्गीय अंकिता भंडारी को दी श्रद्धांजलि, आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग

स्वर्गीय अंकिता भंडारी को दी श्रद्धांजलि, आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग
देहरादून।
आजीविका स्वयं सहायता समूह की ओर से उत्तराखंड की बेटी स्वर्गीय अंकिता भंडारी के लिए रैली निकालकर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान मौजूद महिलाओं ने अंकिता भंडारी के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। भाजपा नेत्री हेमा परिहार ने कहा कि स्वर्गीय अंकिता भंडारी की हत्या करने वालों को ऐसी सजा मिले की कोई भी फिर से ऐसी हिमाकत ना कर सके। आज अंकिता भंडारी हमारे बीच नहीं है। लेकिन पहाड़ की इस बेटी को हमेशा याद किया जाता रहेगा। अंकिता भंडारी के परिवार को इस दुख की घड़ी में भगवान धेर्य प्रदान करें। इस रैली में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी बहनें, भाजपा केदार नगर मंडल मंत्री हेमा परिहार, मधु डंगवाल, सरिता लिंगवाल , , नीतू रावत, अनीता असवाल, विनीता खंडूरी , शालिनी ,नीतू काला ,सुनीता तामंग, यमुना थापा, सरिता रावत, अर्चना बिष्ट, एवं मंडल अध्यक्ष विजय भट्ट जगदंबा नौटियाल, अजय पैन्यूली, वीरेंद्र पोखरियाल आदि मौजूद रहे।