उत्तराखण्ड पुलिस में इन चार अफसरों के हुए ट्रांसफर

उत्तराखण्ड पुलिस में इन चार अफसरों के हुए ट्रांसफर
देहरादून। प्रमुख सचिव आरके सुधांशु की ओर से जारी आदेश के तहत आईपीएस बरिंदरजीत सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर के पद से पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय देहरादून भेजा गया है। जबकि मंजूनाथ टीसी को एसएसपी अल्मोड़ा से एसएसपी ऊधमसिंहनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। वहीं पीपीएस ममता बोहरा को अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर से अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना देहरादून के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा पीपीएस रेनू लोहनी को अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना देहरादून से अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर देहरादून के पद पर तैनात किया गया है। आचार संहिता लगने से पहले भी जहां बड़े स्तर पर शासन ने तबादले किए थे। अब वहीं अब सरकार गठित होने से पहले ही अफसरों के तबादलों का सिलसिला जारी हो गया है।