उत्तराखंड
नवादा वार्ड में आज बिजली से जूड़ी समस्याओं के निस्तारण को आज है शिविर

नवादा वार्ड में आज बिजली से जूड़ी समस्याओं के निस्तारण को आज है शिविर
देहरादून।
नवादा वार्ड के पार्षद सचिन थापा ने बताया कि आज बुधवार को विद्युत विभाग की ओर से बद्रीपुर स्थित पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर आज सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक लगेगा। शिविर में विद्युत संबंधित समस्याओं जैसे कि अधिक आए बिल को ठीक करवाना,सडे गले खंबे बदलवाना,वोल्टेज की समस्या सहित विभाग संबंधित अन्य समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। शिविर में शामिल होकर योजना का लाभ उठाएं। साथ ही जल्द ही नवादा में भी कैंप का आयोजन किया जाएगा।।