हर्षिल जांगला में जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए गर्म कपड़े

हर्षिल जांगला में जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए गर्म कपड़े
उत्तरकाशी।
रेडक्रॉस की टीम ने हर्षिल धराली गंगनानी तथा जांगला में मजदूर परिवार के बच्चों को बिस्कुट, मुगफली, गुड़, रियल जूस देने के साथ ही जरूरत मंद लोंगो को गर्म कपड़े भी वितरित किए गए। रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तरकाशी के चैयरमैन माधव प्रसाद जोशी ने कहा कि जांगला स्कूल में लगभग 60 बच्चों के लिए की शिक्षा का प्रबंध किया गया है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की करी कि आप भी अपने अनुसार इन बच्चों के लिए आगे आएं और इनके लिए जरूरी सामान की व्यवस्था करे। उन्होंने बताया कि यहां बच्चो के होंठ, गाल तथा पाऊँ फट रहे हैं। ऐसे में रेडक्रॉस द्वारा जल्दी ही क्रीम भेजी जाएंगी। लड़कियों को हाई जीन किट बांटी गई।इस अभियान में रेडक्रॉस के एक्टिव मेंबर माधवेंद्र रावत, सुमन प्रदीप रावत, जैनेंद्र नौटियाल, बिन्द्रेश कुड़ियाल, गिरीश , महेश पंवार आदि शामिल रहे।