लाडपुर में शनिदेव का भंडारा और निकली कलश यात्रा,कांग्रेस नेता टीटू त्यागी बोले जरूरतमंदों की करें सेवा

लाडपुर में शनिदेव का भंडारा और निकली कलश यात्रा,कांग्रेस नेता टीटू त्यागी बोले जरूरतमंदों की करें सेवा
देहरादून।
रायपुर विधान सभा के अंतर्गत लाडपुर स्थित CQAI कॉलोनी में कांग्रेस प्रदेश सचिव टीटू त्यागी ने शनिदेव भगवान की पूजा अर्चना की। फिर यहां भंडारे का आयोजन किया गया।
भंडारे से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में क्षेत्र के लोगो ने बारिश के बावजूद बढ़ चढ़कर भाग लिया। कलश यात्रा के उपरांत काली मंदिर में शनिदेव की पूजा अर्चना की गई।
भंडारे में विशेष रूप से पहुँचे कांग्रेस के प्रदेश सचिव टीटू त्यागी ने पूजा अर्चना की। फिर उन्होंने मौजूद श्रद्धालूओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें जरूरत मंद लोगों की सेवा करनी चाहिए। भगवान सब देखते हैं। कहा कि ईश्वर से बड़ा कोई नहीं है। इसीलिए हर शुभ काम करने से पहले भगवान की पूजा की जाती है। समय समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए, ताकि नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती रहे। इस अवसर पर गौतम सिंह, माया पुनम, शशिबाला कनोजिया, सावित्री, ऋषिपाल, राजीव त्यागी, राहुल सहित लोग मौजूद रहे।