उत्तराखंड
पीएम मोदी की रैली को बैनर, पोस्टर से पटा देहरादून

देहरादून।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल होने वाली रैली को लेकर भाजपा ने प्रचार प्रसार के लिए देहरादून शहर को पोस्टर बैनर से पाट दिया है। जगह-जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही भाजपा के दिग्गज नेताओं के पोस्टर बैनर लगे हुए हैं। भाजपा ने प्रचार प्रसार में किसी भी तरह कसर नहीं छोड़ी है।व जिसके चलते शहर की सड़कों से लेकर चौराहों में जगह जगह प्रधानमंत्री और भाजपा नेताओं के पोस्टर देखे जा सकते हैं। पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत लगाई हुई है। वहीं शुक्रवार को शहर में जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने मीटिंग की। साथ ही भाजपा विधायकों ने भी रैली की तैयारी को लेकर बैठक कर समीक्षा की।