शिक्षा विभाग: आचार संहिता के फेर में फसें शिक्षकों के फिर ट्रांसफर आदेश जारी होना शुरू

शिक्षा विभाग: आचार संहिता के फेर में फसें शिक्षकों के फिर ट्रांसफर आदेश जारी होना शुरू
देहरादून।
आचार संहिता से पहले हुए शिक्षा विभाग में जिन शिक्षकों के ट्रांसफर हुए उनको राहत मिलनी शुरू हो गई है। जी हाँ शिक्षा विभाग ने रुके हुए तमाम शिक्षकों के ट्रांसफर आदेश जारी करने शुरू कर दिए हैं
उत्तराखण्ड लोक सेवकों के लिये वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम 2017 की धारा 27 के अन्तर्गत शासनादेश संख्या / 80 / XXIV-B-1/2022-13 (05)/2021 दिनांक 06 जनवरी 2022 एवं निदेशक, माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड देहरादून के पत्रांक / सेवायें-2/23752 / धारा-27 / 2021-22 दिनांक 07 जनवरी 2022 के क्रम में निदेशक, माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड देहरादून के पत्रांक / सेवाये-2 / 20246-47/ धारा-27 / 2021-22 दिनांक 19 मार्च 2022 के द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिस पर मण्डल / जनपद स्तर से नियमानुसार कार्यवाही अपेक्षित है स्थानान्तरित विद्यालयों में पद रिक्त न हो तो शासनादेश के प्रस्तर-4 के अनुरूप नियमानुसार कार्यवाही है।