राहुल गांधी की देहरादून में रैली को लेकर कांग्रेस की ताबड़तोड़ बैठक, तैयारी जोरशोर पर

देहरादून।
आगामी 16 दिसंबर को देहरादून के परेड मैदान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की रैली को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की तैयारी जोरो पर है। इस दौरान लगातार हर वार्ड में बैठक हो रही है। वार्ड में प्रभारी बना दिए गए हैं कांग्रेस का दावा है कि राहुल गांधी की इस रैली में भारी भीड़ होगी।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने बताया कि बांग्लादेश निर्माण के दौरान युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाली इस रैली में पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिजनों को प्रियदर्शनी सैन्य सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा। ऐसे में देहरादून में हमारे वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आ रहे हैं।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने बताया कि कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी की आगामी 16 दिसंबर को रैली है। इस रैली को सफल बनाया जाएगा उन्होंने कहा कि यह रैली जनता की रैली होगी।