हल्द्वानी में बवाल, कर्फ्यू, दंगाईयों को देखते ही गोली मारने के आदेश

हल्द्वानी में बवाल, कर्फ्यू, दंगाईयों को देखते ही गोली मारने के आदेश
हल्द्वानी। शहर के वनभूलपुरा क्षेत्र में धार्मिक स्थल को ध्वस्त करने के मामले में भारी बवाल हुआ। डीएम ने देर शाम हल्द्वानी में उपद्रव प्रभावित वनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू लागू करने के साथ ही दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं। नगर निगम प्रशासन ने क्षेत्र में स्थित एक बगीचे में बनाए गए धार्मिक स्थल को ध्वस्त करने की कार्रवाई दौरान बवाल हुआ। नगर निगम उक्त करीब चार एकड़ भूमि को सरकारी बताते हुए धार्मिक स्थल को अवैध करार देकर पहले ही सील कर चुका था।
जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी में शुक्रवार को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और डीजीपी अभिनव कुमार के साथ देर शाम हालात की समीक्षा कर अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं। वहीं बवाल करने वालों ने सरकारी कार्रवाई का विरोध करते हुए जमकर पथराव किया और कई वाहनों को फूंक दिया है। बनभूलपुरा थाने में भी आगजनी की गई। कई पुलिसकर्मी पथराव में घायल हुए हैं। रात तक बवाल जारी रहा। उपद्रवियों से निपटने के लिए अन्य जिलों का फोर्स भी हल्द्वानी बुला लिया गया है।