मेयर गामा का ये भी बड़ा काम, पहली बार इस इलाके का अंधेरा दूर हुआ

मेयर गामा का ये भी बड़ा काम, पहली बार इस इलाके का अंधेरा दूर हुआ
देहरादून।
मेयर सुनील उनियाल गामा की ओर से शहर में हजारों स्ट्रीट लगाई गई। वहीं मेयर सुनील उनियाल गामा ने चाय बागान से सटे बड़े क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाकर वहां बने अंधकार को दूर कर दिया। मेयर गामा के प्रयास से ये काम पहली बार हुआ। सालों से चाय बागान से सटे क्षेत्र की जनता यहां स्ट्रीट लाइट की मांग कर रही थी लेकिन यह काम नहीं हुआ। जब चाय बागान, श्यामपुर, मोहनपुर से सटे इलाकों की जनता मेयर सुनील उनियाल गामा से मिली तो मेयर गामा ने तत्काल स्ट्रीट लाइट लगाने की स्वीकृति दे दी। उसके बाद कुछ ही समय बाद चाय बागान से सटा बड़ा इलाका रोशनी से जगमग हो गया। मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि मोहनपुर से बनियावाला वाला और चाय बागान का जो इलाका है, वहां सालों से स्ट्रीट लाइट नहीं थी। यहां अंधेरा होने के चलते लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती थी। सड़कों में अंधेरा होने के चलते जानवरों का आगमन भी होता था। जिस कारण दुर्घटना होने के संभावना रहती थी। यहां की स्थानीय जनता ने उनसे मांग करी थी कि इस इलाके में स्ट्रीट लाइट लगाई जाए। जिसके बाद प्राथमिकता को लेकर चायबगान से सटे पूरे क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगा दी गई। बता दे कि इस पूरे इलाके में स्ट्रीट लाइन लगने के बाद करीब 50000 आबादी को लाभ मिला है।