उत्तराखंड

रानीपोखरी पुलिस ने 324 ग्राम चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया

रानीपोखरी पुलिस ने 324 ग्राम चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया
देहरादून।
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के विजन “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” को सफल व सार्थक बनाये जाने के क्रम में उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम व नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु प्रचलित अभियान के अन्तर्गत प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में *पुलिस अधीक्षक अपराध एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के दिशा-निर्देश तथा *क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय* के पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन मे * थानाध्यक्ष रानीपोखरी* द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही/अंकुश लगाए जाने हेतु प्रभावी सुरागरसी करते हुए थाना स्तर पर पूर्व से गठित टीम को आवश्यक निर्देश देकर स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
उपरोक्त अनुक्रम मे थाना रानीपोखरी पर गठित टीम को सूचना प्राप्त हुई कि राजस्थान निवासी कुछ लोग आज रानीपोखरी स्थित रेशम फार्म में होने वाले सत्संग में भारी मात्रा मे अवैध चरस बेचने आ रहै हैं, इस जानकारी पर गठित टीम द्वारा स्थानीय/निजी सूचना तन्त्र को सक्रिय कर उच्चस्तरीय सुरागरसी करते हुए प्रभावी चैकिंग कर दिनांक *11/06/2023* को नागाघेर रानीपोखर शर्मा प्लाट के पास से 01pm संदिग्ध व्यक्तियो/वाहनो की चैकिंग के दौरान अभियुक्तगण (1)कपूर पुत्र अमर सिंह ,उम्र-33 साल ,(2) सूरज पुत्र राजू उम्र 22 साल(3) आरव पुत्र राजेंद्र ,उम्र 20 साल ,समस्त निवासीगण, ग्राम – रुन्दइकरन ,पोस्ट-भरतपुर ,थाना-चिकसाना- जिला-भरतपुर (राजस्थान) को स्कार्पियो नंबर HR 26 CA 8377 से 324 ग्राम अवैध चरस परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया । उक्त सन्दर्भ मे थाना रानीपोखरी पर अभियुक्तगण के विरुद्ध *मु.अ.स.-31/23 धारा -8/21/60 NDPS ACT बनाम कपूर आदि* पंजीकृत किया गया, अभियुक्तगण को नियमानुसार मा.न्यायालय पेश किया जा जाएगा। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है।

*पूछताछ का विवरण*
————————–

उक्त बरामद चरस के संबंध में अभियुक्त गणों से पूछताछ करने पर अभियुक्त कपूर आदि द्वारा बताया गया कि हम राजस्थान से यहां हरिद्वार ऋषिकेश देहरादून घूमने अपने रिश्तेदार राजकुमार जो कि हमारे ही गांव से है कि स्कॉर्पियो में आए थे कल हमने चलते-चलते हरिद्वार से बेलवाला नाम की जगह से एक बाबा जिसका नाम पता हम नहीं जानते से चरस सस्ते दाम में खरीद ली थी क्योंकि हमारे उधर चरस बहुत महंगी मिलती है आज जब हम ऋषिकेश आए तो हमें पता लगा कि कुछ दूरी पर रानीपोखरी जगह पर सत्संग का कार्यक्रम है जिस पर बहुत सारी भीड़ होगी जिस पर हमने सोचा है कि ऊंचे दामों पर वहां पर चरस बेचना सरल होगा और इसी लालच में हम यहां रानीपोखरी आए और पुलिस द्वारा पकड़े गए

*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
===============
1.कपूर पुत्र अमर सिंह नि0 रूंद इकरन थाना चिकसाना जिला भरतपुर राजस्थान उम्र 33 वर्ष

2. सूरज पुत्र राजू नि0 रूंद इकरन थाना चिकसाना जिला भरतपुर राजस्थान उम्र 22वर्ष

3. आरत पुत्र राजेंद्र नि0 रूंद इकरन थाना चिकसाना जिला भरतपुर राजस्थान 20 वर्ष

*बरामदगी*
=============

01-अवैध चरस -324 ग्राम

2. तस्करी में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो HR26CQ- 8377
*पुलिस टीम रानीपोखरी देहरादून*
======================

1.थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी
2. उप निरीक्षक रघुवीर कप्रवान
3. है0का0 246 सचिन मलिक
4. है0का0 358 सुनील कुमार
4. कानि0 321 सुनील कुमार
5. कानि0 1131 धर्मेन्द्र नेगी
6. कानि0 543 वीर सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button