श्री राम के चित्र के झंडों से अब तक एक करोड़ का कारोबार

श्री राम के चित्र के झंडों से अब तक एक करोड़ का कारोबार
देहरादून शहर, ऋषिकेश, सेलाकुई आदि जगहों पर झंडों की बिक्री में आयी तेजी
देहरादून। देहरादून में भगवान श्री राम के चित्र से जुड़े झंडे, बिल्ला, डंडे आदि को लेकर अब तक अनुमानित एक करोड़ का कारोबार हो चुका है। देहरादून में झंडों को लेकर तमाम दुकानें सजी हैं। झंडे लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी है। बच्चों, युवाओं से लेकर बुजर्ग तक झंडे ले रहे हैं।
अयोध्या में राम मंदिर के लोकार्पण का दिन करीब आते ही देहरादून शहर के इलाके राम मय होते जा रहे हैं। वहीं राम के चित्र से जुड़े झंडे की दुकानें भी बढने लगी है। इसके साथ ही आएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से घर-घर जाकर छोटे झंटे दिए जाने लगे हैं। में कावंली रोड, जीएमएस रोड, करनपुर बाजार, झंडा मौहल्ला, धर्मपुर, आराघर, जोगीवाला आदि जगहों में झंडों से दुकानें सजी हैं। छोटे से लेकर बड़े झंडे दुकानों में है।
कांवली रोड व्यापार मंडल के महासचिव प्रतीक गर्ग ने बताया कि देहरादून शहर के अलावा सेलाकुई, विकासनगर और ऋषिकेश में झंडों का कारोबार काफी हो रहा है। मौजूदा समय में देहरादून में अनुमानित एक करोड़ का कारोबार हो चुका है।