उत्तराखंड

सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने जताया दुख, जरूरतमंदों को बांटे कंबल

उत्तरकाशी।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी तथा 11 जवानों के हेलीकॉप्टर हादसे में निधन को लेकर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उत्तरकाशी ने काफी दुख जताया है। इस दौरान रेडक्रास के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने जरूरतमंदों को कंबल त्रिपाल तथा ब्रश पेस्ट बांटे। ये सभी जरूरतमंद सड़क पर किसी के आशियाने के नीचे एवं किसी की दुकान ठेली के बाहर अपने टूटे फूटे घर पर बिना कंबल के रहते हैं।
इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उत्तरकाशी द्वारा आज से तीन दिन तक कंबल बांटो अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित अध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा गरीब जनों को कंबल बांट कर की गई इस अभियान में उपजिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र सिंह पटवाल, प्रमुख अधीक्षक एसडीसकलानी शामिल रहे।
इस कार्य में रेडक्रास के चैयरमेन माधव प्रसाद जोशी, सचिव सुशील डिमरी, वाईस चैयरमेन अशोक सेमवाल, कोषाध्यक्ष आकाश भट्ट ,वरिष्ठ मैनेजिंग कमेटी सदस्य उमेश प्रसाद बहुगुणा, शैलेन्द्र मटूडा, आदेश नौटियाल, नवीन रावत, राजेश जोशी, संजीव डोभाल, संदीप उनियाल, अशोक ठाकुर ,जमुना उनियाल, सुरेंद्र नौटियाल, सुरजीत राणा, किरण खंडूरी, प्रज्ञा जोशी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button