उत्तराखंड चुनाव: पीएम मोदी की वर्चुअल रैली कल से, करेंगे चार वर्चुअल रैली

उत्तराखंड चुनाव: पीएम मोदी की वर्चुअल रैली कल से, करेंगे चार वर्चुअल रैली
देहरादून।
कोरोना काल में रैलियों पर लगी रोक के चलते उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने सशक्त नेटवर्क की बदौलत डिजिटल और ऑनलाइन प्रचार में आगे नजर आ रही है। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में चार वर्चुअल रैलियां करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली वर्चुअल रैली 4 फरवरी यानी कल होगी। कल प्रधानमंत्री अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट के चार जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ के मतदाताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को जन चौपाल नाम दिया गया है। अल्मोड़ा लोकसभा सीट से अजय टम्टा बीजेपी के सांसद है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 फरवरी को दूसरी वर्चुअल जनसभा करेंगे। इस बार पीएम पौड़ी लोकसभा सीट के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। पौड़ी लोकसभा सीट में पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग जिले आते हैं। पौड़ी लोकसभा सीट से तीरथ सिंह रावत बीजेपी के सांसद हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 फरवरी को टिहरी लोकसभा सीट के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। टिहरी लोकसभा सीट में टिहरी और उत्तरकाशी जिले आते हैं। देहरादून जिले का भी कुछ हिस्सा इस लोकसभा सीट में आता है। टिहरी लोकसभा सीट से माला राज्यलक्ष्मी बीजेपी की सांसद हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को हरिद्वार लोकसभा सीट को संबोधित करेंगे। हरिद्वार जिले में 11 विधानसभा सीटें हैं। इस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वर्चुअल संबोधन से इन 11 सीटों के मतदाताओं को कवर कर लेंगे। हरिद्वार लोकसभा सीट से रमेश पोखरियाल निशंक बीजेपी के सांसद हैं।
12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नैनीताल लोकसभा सीट के मतदाताओं को संबोधित करेंगे।