अच्छी खबर: विधानसभा चौक से मोकहमपुर तक बनेगी एलिवेटेड सड़क, जल्द शुरू होगा सर्वे

देहरादून।
विधानसभा से मोहकमपुर तक के जाम को पूरी तरह से खत्म करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग विधानसभा चौक से लेकर मोहकमपुर तक एलिवेटेड सड़क बनाएगा। इसके लिए जल्द सर्वे होना है। सर्वे के लिए टेंडर कर दिए गए हैं। कंसल्टेंसी की ओर से सर्वे करने के बाद इसकी डीपीआर केंद्र सरकार को भेजी जाएगी।
मोहकमपुर और मियांवाला में फ्लाईओवर बनने के बाद आवागमन ठीक हुआ है। लेकिन मौजूदा समय में अभी विधानसभा चौक से लेकर मोहकमपुर के बीच जाम की स्थिति बनी रहती है। खासकर जोगीवाला चौक पर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिलती है। ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से विधानसभा चौक से लेकर मोहकमपुर तक एलिवेटेड सड़क बनाने की योजना बनाई गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग के एक अधिकारी के मुताबिक एक कंसलटेंसी कंपनी का चयन किया गया है। सर्वे के लिए टेंडर कर दिए गए है। जल्द सर्वे शुरू होगा सर्वे रिपोर्ट बनने के बाद डीपीआर बनाकर केंद्र सरकार को भेजी जाएगी।
बताते चले कि पहले जोगीवाला में फ्लाईओवर बनाने की योजना थी। लेकिन इस पर सहमति नहीं बन पाई थी। जिस कारण इस योजना को निरस्त करना पड़ा। फिर जोगीवाला में भारी की स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग ने विधानसभा चौक से मोहकमपुर तक एलिवेटेड सड़क बनाने की योजना बनायी।