उत्तराखंड
देहरादून में राहुल गांधी की रैली कल, कांग्रेस ने झोकीं ताकत

देहरादून।
कांग्रेस के सीनियर लीडर राहुल गांधी की कल 16 दिसम्बर को परेड मैदान में होने वाली रैली की सफलता के लिए कांग्रेसियों ने आज पूरी ताकत झोंक दी। राहुल गांधी के स्वागत को शहर भर में राहुल गांधी के बैनर पोस्टर आदि से पाट दिया गया है। जगह जगह कांग्रेस के झंडे दिख रहे हैं। परेड मैदान भी रैली के लिए पूरी तरह से सज चुका है। वहीं, आज दिनभर कांग्रेसी जनसंपर्क में जुटे रहे। कांग्रेसियों का दावा है कि पीएम मोदी से ज्यादा भीड़ राहुल की रैली में उमड़ेगी। जिलों में राहुल की रैली का प्रचार किया जा रहा है।